बलरामपुर: बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दिनदहाड़े लूट की गई। यहां पर कार सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक मिनी बैंक के बैंक मित्र से रुपए से भरा बैग लूटा और फिर मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि इलाहाबाद बैंक मित्र धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने गांव गोदाहना से बुधवार को अपनी मोटरसाइकिल से बैंक सेंटर जा रहे थे। बिलोहा गांव के पास कार सवार 4 युवकों ने उन पर हॉकी से वार कर गिरा दिया। इसके बाद बंदूक के बल पर एक लाख अस्सी हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।एएसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देशउन्होंने बताया कि इस बैग में बैंक के जरूरी कागजात भी थे। घटना की जानकारी मिलते ही तुलसीपुर थाना पुलिस सहित एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.