ग्वालियर: उपनगर मुरार की है घटनासहेली को घुमाने के लिए दतिया ले जाकर पति व दोस्त से गैंगरेप कराने वाली शातिर महिला को मुरार थाना पुलिस ने पकड़ा है। 9 महीने से पुलिस को चकमा दे रही थी। पुलिस पिछले आठ दिन से दतिया में डेरा डाले हुए थी। पुलिस ने जब महिला के घर दबिश दी तो वह वहां से भागकर पिता के घर पहुंच गई।पुलिस पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी महिला को लेकर ग्वालियर आ गई है और पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले पुलिस महिला के पति राज व दोस्त गौरव उपाध्याय को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।शहर के मुरार थाना TI शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि सूचना मिली थी कि 9 महीने से पुलिस को चकमा दे रही गैंगरेप के मामले में सहयोगी आरोपी मोहिनी परिहार अपने घर दतिया आई है। इसका पता चलते ही सब इंस्पेक्टर केके पाराशर व महिला आरक्षक यासमीन को आरोपी को दबोचने के लिए दतिया पहुंचाया गया। यहां पर पुलिस के आने का पता चलते ही मोहिनी भाग निकली और पुलिस भी उसके पीछे लग गई। मोहिनी अपने पिता के घर ग्वालियर पिंटो पार्क आकर छिप गई। पुलिस भी उसे तलाशते हुए पुलिस पहुंच गई और उसे दबोच लिया।यह था मामलाशहर के गौतम नगर निवासी 20 वर्षीय युवती को दिसम्बर 2021 में उसकी सहेली मोहनी परिहार नौकरी का झांसा देकर अपने साथ दतिया ले गई थी। इसके बाद उसे झांसी में एक कमरे में ठहराया था। वहां जान से मारने की धमकी देकर मोहिनी के पति राज ने उससे शादी कर उसके साथ गलत काम किया। कुछ दिन दतिया में अपने घर रखा था और बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर आरोपी उसे लेकर दिल्ली गया और यहां पर उसने व उसके दोस्त गौरव उपाध्याय ने उसके साथ गलत काम किया था। दो महीने तक प्रताड़ना व बार-बार गैंगरेप झेलने के बाद एक दिन मौका पाकर वह भाग आई। यहां ग्वालियर आकर मुरार थाना में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.