लुधियाना। पंजाब के जिला लुधियाना में पिछले 10 दिन में लगातार 5 से 8 वारदातें छीना-झपटी की लगातार हो रही है। थाना जमालपुर के अधीन बैंक कालोनी की रहने वाले महिला इलाके में एक समोसा के दुकान से खरीददारी कर रही थी। इतने में इलाके में ही बाइक पर बदमाश घुम रहे थे। एक बदमाश ने बाइक स्टार्ट रखा तो दूसरे महिला की झपटी और फरार हो गया।महिला ने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा भी करने की कोशिश की लेकिन बदमाश फरार हो गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की हरकतें कैद हो गई। इस मामले में इलाका पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पीड़ित महिला की पहचान अलका गोयल के रूप में हुई है। अलका गोयल ने थाना जमालपुर में शिकायत लिखवाई की वह दुकान से सामान खरीद रही थी कि उसकी पहनी हुई चैन बदमाश झपट कर ले गए। शहर में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है।इलाके में रेकी करते झपटमार।इलाके में की रेकी फिर की वारदातइलाका की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को जब पुलिस ने चैक किया तो पता चला कि बदमाश वारदात से पहले इलाके की कई गलियों में घुमते रहे है। बदमाश किसी न किसी अपना शिकार बनाने के लिए लगातार रेकी करते रहे हैं। आरोपियों ने जैसे ही समोसे की दुकान पर मौका देखा तो महिला की चैन छपट ली।वीडियो में दिख रहा है कि पहली बार तो महिला को संदेह हो गया था और वह बदमाश से पीछे होकर खड़ी हो जाती है। बदमाश दूसरे बार जब दोबारा समोसे लाने आते है तो वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है।डिवीजन 3 में भी 5 दिन में 2 लूटी दो बुजुर्गये घटना सिर्फ थाना जमालपुर के इलाके की नहीं है बल्कि थाना डिवीजन नंबर 3 में अभी पिछले सप्ताह में दो से 3 महिलाओं के साथ झपटमारी की वारदात हो चुकी है। ये तो सिर्फ वह मामले है जिनकी थाना में शिकायत दर्ज है। कई मामले तो मोबाइल स्नैचिंग आदि के ऐसे है जिनकी लोग थाना में शिकायत तक दर्ज करवाने नहीं जाता या यूं कह लो की लोग पुलिस थानों के चक्कर लगाने से ही घबरा जाते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.