शिवपुरी: शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के बांगरोद गांव में एक 19 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने किन कारणों के चलते फांसी लगा ली यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कोलारस थाना पुलिस ने आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।भाई की मौत के बाद बहन ने की खुदकुशीजानकारी के अनुसार बांगरोद के रहने वाले मुंशी रावत की तीन बेटियां थी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। अंजली रावत सबसे छोटी बेटी थी। एक वर्ष पहले मुंशी रावत के बेटे की मौत करंट लगने से हो चुकी थी। अब मुंशी रावत की बेटी अंजली ने आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि अंजली भाई की मौत के बाद गुमसुम रहने लगी थी। बीते मंगलवार की दोपहर अंजली की मां खेत पर गई हुई थी। पिता गांव की दुकान पर सामान लेने गया हुआ था। अंजली की विधवा भाभी भी सोमवार को अपने मायके गई हुई थी। अंजली अकेली घर पर थी इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। पिता कुछ देर बाद घर आया तो अंजली अपने दुप्पटे से बनाए हुए फंदे पर लटकी हुई थी। बेसुध पिता की चींख सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अंजली को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। कोलारस थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.