कपूरथला: राघव की कार हादसे में मौत।पंजाब के कपूरथला शहर में सर्कुलर रोड पर देर रात एक कार बेकाबू होकर दीवार से जा टकराई, जिसके चलते हादसे में 22 वर्षीय नवयुवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नवयुवक अपनी कार में किसी परिचित की 2 वर्षीय बेटी के लिए पिज़्ज़ा लेकर लौट रहा था। मृतक नवयुवक की पहचान राघव बहल पुत्र मनोज बहल वासी बानिया मोहल्ला कपूरथला के रूप में हुई है।हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नवयुवक राघव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। जिसका आज दोपहर पोस्टमॉर्टम किया जायगा।दीवार से टकराने पर कार के उड़े परखच्चे।सर्कुलर रोड पर हुआ हादसापरिजनों से मिली सूचना के अनुसार मनोज बहल उर्फ़ डिंपी का एकलौता बेटा राघव बहल देर रात लगभग 11 बजे अपनी स्विफ्ट कार (PB09AH3873) किसी परिचित से वापस लेकर आ रहा था, 2 वर्षीय बेटी ने राघव से पिज़्ज़ा खाने की जिद की। जिसके बाद राघव अपनी कार पर रमणीक चौक के नजदीक पिज़्ज़ा शॉप से पिज्जा लेकर मंसूरवाल की तरफ परिचित के घर जा रहा था, कि सर्कुलर रोड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गई। भीषण टक्कर के कारण 22 वर्षीय राघव बहल की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.