अमृतसर: कोट खालसा एरिया में सरेआम गली में खड़े होकर नशा खरीदते व बेचते युवक।पंजाब में कोशिशों के बाद भी नशा खत्म नहीं हो रहा। अमृतसर में सख्ती के बाद भी नशा आसानी से मिल रहा है। आए दिन युवाओं के सड़कों पर नशे में झूमते के वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं अब एक झिंझोरने व पंजाब की असलीयत दिखाती वीडियो वायरल हुई है। जिसमें गली में खड़े होकर सरेआम नशा खरीद रहे हैं।घर के अंदर हाथ कर नशा खरीदता युवक।पंजाब के लोगों के सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो अमृतसर के कोट खालसा एरिया की है। एरिया में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके घर के सामने बिकने वाले नशे का वीडियो बना वायरल किया। व्यक्ति का कहना है कि यहां नशा सरेआम बिकता है और सभी को नजर भी आता है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।सरेआम पैसे देकर ले रहे पुडियावीडियो में नशा खरीदते युवक साफ दिखते हैं। पहले दो युवक आते हैं और दरवाजे के ऊपर से पैसे अंदर करके नशा खरीद लेते हैं। इसके बाद कुछ और युवक आते हैं और घर के अंदर से कुछ युवक बाहर आकर सरेआम पैसे लेकर नशा बेचते हैं।कैमरा देख बंद कर देते हैं दरवाजाइतने में ही घर के अंदर रहने वाली महिला का ध्यान वीडियो बना रहे व्यक्ति पर पड़ता है। यह देख वह अपने बेटे को अंदर आने के लिए कहती है और बन रही वीडियो बात भी करती है। स्पष्ट है कि घर का बेटा ही नहीं, पूरा परिवार इस काम में संलिप्त है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.