महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव सतनाली बस स्टैंड पर चरखी दादरी और आगरा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग करने वाले रोडवेज के एक कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी का प्रयास किया गया। दोपहर बाद 2 मोबाइल नंबरों से उसे फोन कर बीसी (बुकिंग क्लर्क) के पद पर प्रमोट करने के लिए जीएम के नाम से 30 हजार रुपए मांगे गए। कर्मचारी को शक हुआ तो उसने सीधे GM से बात की तो पूरा मामला साफ हो गया कि उसे ठगने का प्रयास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।फोन पर झांसा देने का प्रयासमहेंद्रगढ़ के गांव कादमा निवासी कर्मवीर ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में बस स्टैंड सतनाली पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी चरखी दादरी-आगरा बसों के लिए अग्रिम बुकिंग की है। सोमवार को ड्यूटी पर था तो एक मोबाइल नंबर से लगभग 13.50 पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह हेड ऑफिस चंडीगढ़ से बोल रहा है। आप कर्मवीर सी-267 चरखी दादरी डिपो से बोल रहे हैं। इसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि आप दिल की बीमारी से पीड़ित हैं।6 कर्मियों को प्रमोशन की बातउसे बताया गया कि सरकार ने प्रत्येक डिपो से 6 कर्मचारियों को बुकिंग क्लर्क के पद पर प्रमोशन करवाने बारे रिपोर्ट मांगी है। इस बीच एक दूसरे नंबर से फोन आया और बोलने वाले ने कहा कि वे GM प्रदीप अहलावत बोल रहे हैं। उसे कहा गया कि आपके पास हैड आफिस से फोन आएगा। तमीज से बात कर लेना।फोन पर मांगी रिश्वतइसके थोडी देर बाद मोबाइल नंबर से दोबारा फोन आया और बोला की आप 30 हजार रुपए मेरे अकाउंट में डलवा दो। तब आपका नाम इस लिस्ट मे आएगा अथवा नही आएगा। कर्मवीर ने बताया कि उसे संदेह हुआ। इसके बाद उसने जीएम प्रदीप अहलावत से फोन पर बात की और पूरी घटना से अवगत कराया। जीएम ने उसे बताया कि आपसे कोई भी बात नही की है। ये फ्रॉड काल है। इस की FIR दर्ज करवाओ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.