5G Smart Phone : स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अपनी Zero सीरीज के तहत एक और नया फोन Infinix ZERO 5G 2023 को लॉन्च कर दिया है। यह इंफीनिक्स जीरो 5G का एडवांस्ड वर्जन है. हालांकि फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस फोन को Infinix Zero 5G के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है, जो साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। Infinix ZERO 5G 2023 को MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.
Infinix ZERO 5G की कीमत
Infinix ZERO 5G 2023 को ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Infinix Zero 5G 2023 की कीमत 239 डॉलर यानी कि लगभग 19,400 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है।
Infinix ZERO 5G की स्पेसिफिकेशन
Infinix के नए फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी LTPS डिस्प्ले मिलती है, जो (2460×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। Infinix ZERO 5G 2023 एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G68 MC4 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। रैम को 5 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 246 तक और बढ़ाया जा सकता है।
Infinix ZERO 5G का कैमरा
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलता है। फोन में 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर का सपोर्ट है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix ZERO 5G की बैटरी
इनफिनिक्स जीरो 5जी 2023 के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ओटीजी का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.