दोना-पत्तल की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Dec 6, 2022 छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर के रायगढ़ मार्ग पर बसंत टॉकीज के सामने डिस्पोजल व दोना-पत्तल की थोक दुकान में रात भीषण आग लग गई। मौके पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि बरात के दौरान की गई आतिशबाजी से दुकान में आग लगी है। आग ने पड़ोस की दुकानों को भी चपेट में ले लिया है। यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, प्लांट में चिमनी गिरने… Jan 9, 2025 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, रायपुर की… Jan 8, 2025 आश्रम के बाथरूम में आधी रात को लड़की ने किया कुछ ऐसा, तबीयत… Jan 8, 2025 अंबिकापुर के अग्रसेन चौक व खरसिया चौक के बीच स्थित बसंत टॉकीज के सामने स्थित महामाया इंटरप्राइजेज में सोमवार की रात करीब 10.30 बजे लोगों ने धुआं उठता देखा और इसकी सूचना नगर निगम के फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंची, आग दुकान में फैल चुकी थी। दुकान को खुलवाकर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के चार वाहनों की टीमें जुटी हैं। थोक दुकान में लगी आग से लाखों के नुकसान की आशंका है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.