जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला जेल में बंद रेप और हत्या के आरोपी भाग निकले हैं। सुबह के वक्त इन्हें बैरक से बाहर किया गया था। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर ये दीवार फांदकर भाग निकले हैं। अब पुलिस ने इनकी तलाश कर रही है।जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले नाबालिग से रेप के आरोप में कपिल भगत और सरकरा निवासी ललित राम को हत्या के आरोप में जेल में दाखिल किया गया था। अभी इनका मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बीच सोमवार सुबह बैरक से सभी आरोपियों, कैदियों को खाना बनाने और दूसरे कामों के लिए बाहर किया गया था।जशपुर जिला जेल।बताया गया कि उस वक्त परिसर में अंधेरा था। इस वजह से किसी को कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद पता चला कि कपिल और ललित भाग निकले हैं। जिसके बाद प्रबंधन भी सख्ते में आ गया और इनकी तलाश की जा रही है।मामले में जशपुर जेल सुपरिटेंडेंट मनीष संभाकर ने बताया कि जेल के फ्रंट कॉर्नर से 2 आरोपी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए हैं। जिस ओर से आरोपी भागे हैं ,वहां की दीवार थोड़ी कम ऊंची है। फरार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। जेल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.