प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में एक महिला को लूडो और ताश की इतनी ज्यादा लत हो गई कि वो खुद को भी इस गेम में हार गई। महिला का पति बाहर रहता था। महिला किराए के मकान में रहती थी। वहीं पर वो अपने मकान मालिक के साथ लूडो और ताश खेलती थी।जब महिला अपने सारे पैसे और जेवर हार गई तो उसने खुद को भी दांव पर लगा दिया। फिर खुद को भी हार गई। महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी। साथ ही ये भी कहा, तुम यहां आओगे तो ये लोग तुमको मार देंगे। अब पीड़ित पति पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है।वहीं पत्नी इन सारी बातों को गलत बता रही है। पत्नी का कहना है, मेरा पति मुझको मारता-पीटता है। मैं दूसरों के घरों में काम करके अपने बच्चों को पाल रही हूं। मेरा पति मुझे पैसे तक नहीं भेजता है।पति पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस के पास पहुंचा।पति बाहर रहकर मजदूरी करता हैमामला प्रतापगढ़ के देवकली थाना क्षेत्र का है। पत्नी रन्नू का पति उमेश जयपुर और दिल्ली में मजदूरी करता है। महिला के दो बच्चे भी हैं। उमेश करीब 1 साल पहले प्रतापगढ़ से मजदूरी करने बाहर गया था। तभी से महिला लूडो और ताश खेलने की आदी हो गई। पीड़ित उमेश ने रविवार को पुलिस से मामले की शिकायत की है। पति का कहना है, उसको किसी भी हाल में उसका परिवार वापस चाहिए।पति बोला- रन्नू ने दी खेल में हारने की जानकारीउमेश ने पुलिस को बताया, “पत्नी रन्नू लूडो और ताश खेलती है। मैं पैसे के लिए बाहर काम करता हूं। पत्नी जब पैसे मांगती है वो उसको भेज देता हूं। उसको तब ये नहीं पता था पत्नी पैसे उड़ाने के लिए उससे मांग रही है। मजदूरी में बॉन्ड होने के कारण मैं घर कम आ पाता था। इसलिए मुझे इन सब चीजों की जानकारी भी नहीं थी। कुछ दिन पहले मेरी पत्नी ने मुझे फोन करके जुआ में खुद को हार जाने की बात कही थी। तब उसने मुझसे ये भी कहा था, तुम यहां आओगे तो तुमको ये लोग मार देंगे।उसके बाद से मैं लगातार अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मेरी उससे बात नहीं हो पा रही थी। मैंने अपने मकान मालिक को फोन किया उनसे भी मेरी बात नहीं हो पाई। किसी तरह मैंने अपने मकान मालिक की मां से बात की तब उन्होंने मुझे बताया कि उनका बेटा भी घर से गायब है।मुझे काम से छुट्टी भी नहीं मिल पा रही थी। किसी तरह मैं रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचा। उसके बाद सीधे थाना आया हूं। पीड़ित पति का कहना है, मैं अपनी पत्नी को वापस लाना चाहता हूं। मेरे दो बच्चे हैं। मेरा पूरा घर बर्बाद हो जाएगा।”पत्नी बोली, मेरा पति मुझे परेशान करता है।मेरा पति मुझको मारता है, पैसे नहीं देताइस पूरे मामले के बाद पत्नी रन्नू भी सामने आई है। उसने पुलिस को बताया, मैं कहीं भी नहीं गई हुई थी। मैं अपने घर पर थी। मेरा पति झूठ बोल रहा है। वो हम लोगों के साथ मारपीट करता है। घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं देता है। काफी समय से घर तक नहीं आया। अब आया हैं तो ये सब बोल रहा है। मुझे लूडो और ताश खेलना आता ही नहीं है मैं हार कहां से जाऊंगी फिर। मैं तो यहां लोगों के घरों में काम करके किसी तरह जीवन यापन कर रही हूं।जो भी सच होगा, कार्रवाई की जाएगीवहीं इस मामले में सीओ सिटी शुभेंदु गौतम ने बताया, मामले की जांच कराई जा रही है। पति और पत्नी की बात भी सुनी गई है। पूछताछ की जा रही है। जो भी सच होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.