दमोह: दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के किल्लाई नाका चौराहे के पास एक युवक को एक बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया।कोतवाली पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं। कोतवाली में पदस्थ एसआई संतोष सिंह ने बताया की किल्लाई नाके के पास क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले जय सिंह पिता विक्की ईसाई 18 को एक प्रफुल्ल नाम के बदमाश ने पीछे से चाकू मारकर घायल कर दिया है।विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घायल युवक की हालत नाजुक है, इसलिए उसे जबलपुर रेफर किया जा रहा है। पुलिस घायल के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करेगी।कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और बदमाश बेखौफ है। कोतवाली पुलिस के द्वारा अभी तक ऐसी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है कि इन चाकूबाजी की घटनाओं पर विराम लग सके।यदि कोतवाली पुलिस शहर में बदमाशों से जुड़े संभावित क्षेत्रों में और शहर के अलग-अलग हिस्सों में चेकिंग अभियान जारी करे, तो कई बदमाश पकड़े जाएंगे और यदि ऐसे दो चार बदमाशों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती है, तो निश्चित ही कुछ हद तक इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.