प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने के नाम प्रयागराज के एक युवक ने पश्चिम बंगाली की लड़की से दोस्ती की। उसे बहला फुसलाकर प्रयागराज बुलाया और फिर शिवकुटी के सूनसान इलाके में ले जाकर छेड़खानी करने लगा। अब युवती ने इसकी शिकायत शिवकुटी पुलिस से की। पुलिस ने नैनी निवासी युवक सिद्धांत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कर रही है। युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि छेड़खानी की बात किसी से न बताने की भी धमकी दी है। शिवकुटी थानाध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि युवती की तहरीर पर सिद्धांत यादव के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी दोस्तीयुवती पश्चिम बंगाल के 24 परगना जनपद की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि मार्च में उसने अपने मोबाइल से अपने रिश्तेदार को कॉल किया लेकिन गलती से मिस्ड कॉल दूसरे नंबर पर चली गई। इसके बाद उस नंबर से कॉल बैक आया और उसने अपना नाम सिद्धांत यादव निवासी जवाहरपुर काजीपुर, नैनी बताया। वह लगातार कॉल करने लगा और बातचीत होने लगी और फिर दोस्ती हो गई। सिद्धांत बार बार मिलने के लिए कहता रहा। उसने कहा, कि वह उसकी नौकरी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कलर्क पद पर करा देगा। फिर युवती उससे मिलने प्रयागराज आई। युवक ने कहा, नवंबर में दोबारा आना होगा। नवंबर में दोबारा आने पर कुछ डाक्यूमेंट नहीं लाने पर उसे तीसरी बार दिसंबर में बुलाया। वह तीसरी बार एक दिसंबर को प्रयागराज स्टेशन पर पहुंची। सिद्धांत उसे शिवकुटी इलाके में ले गया और वहां उससे छेड़खानी करने लगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.