अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ही अहमदाबाद पहुंच गए| पीएम मोदी अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं और इसके अंतर्गत शहर के राणीप क्षेत्र की निशान स्कूल में कल सुबह 8 बजे अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे| रविवार को शाम अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी ने अपनी माता हीरा बा से आशीर्वाद लिया| हीरा बा गांधीनगर में अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं| अपने भाई के घर पहुंचे पीएम मोदी ने माता हीरा बा का आशीर्वाद लिया और कुछ समय तक उनसे बतियाते रहे| जिसके बाद पीएम मोदी गुजरात भाजपा मुख्यालय कमलम के लिए रवाना हो गए| नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अमित शाह के साथ कमलम में साथ दिखाई दिए| भाजपा मुख्यमंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी के गुजरात प्रमुख सीआर पाटील समेत वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे| पीएम मोदी ने करीब 20 तक पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की| इससे पहले 20 नवंबर को पीएम मोदी बोटाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद गुजरात भाजपा मुख्यालय गए थे| जहां पार्टी के नेताओं और कार्यालय स्टाफ के साथ बातचीत की थी| इसके 14 दिन बाद पीएम मोदी ने आज फिर कमलम में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की है|
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.