प्रयागराज से रवाना हुए 20 जवान, मध्य वायु कमान के डायमंड जुबली महोत्सव के उपलक्ष्य में 450 किमी. तक चलाएंगे साइकिल
प्रयागराज: हवा में उड़ने वाले एयरफोर्स के जवान साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। दरअसल, मध्य वायु कमान, प्रयागराज अपना डायमंड जुबली महोत्सव मना रहा है। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में कमान के मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। रविवार को एयरफोर्स के 20 जवान और अधिकारी साइकिल यात्रा पर निकल गए हैं। यह 450 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेंगे। मुख्यालय पर एयर मार्शल एपी सिंह एवीएसएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने 20 जवानों को हरी झंडी दिखाई। यह जवान साइकिल चलाते हुए प्रयागराज से लखनऊ तक जााएंगे और लौटकर फिर प्रयागराज आएंगे। यह यात्रा चार दिन की होगी। महोत्सव का समापन 22 दिसंबर को होगा।प्रयागराज से लखनऊ फिर लखनऊ से वापस प्रयागराज आएंगे जवान”साहसिक कार्य करने को बढ़ावा देना है उद्देश्य”एयर मार्शल एपी सिंह ने कहा, यह अभियान सभी को एक समान रूप से प्रेरित करेगा और उनमें साहसिक कार्य करने की भावना को बढ़ावा देने में मदद करेगा। यह अभियान सभी कार्मिकों में शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के अतिरिक्त एक खेल के रूप में साइकिलिंग के प्रति जागरुकता विकसित करने में सहायक होगा।प्रारंभ में मुख्यालय मध्य वायु कमान की स्थापना मार्च 1962 में रानी कुटीर, कोलकाता में इंडो-नेपाल एवं इंडो तिब्बतन बॉर्डर की निगरानी के लिए चलाए जा रहे वायु अभियानों पर नियंत्रण रखने के लिए की गई थी। कालांतर में मुख्यालय मध्य वायु कमान को फरवरी 1966 में प्रयागराज में पुनः स्थापित किया गया और इसकी उपलब्धियों का एक समृद्धशाली इतिहास रहा है। पिछले कुछ वर्षों में इसने राष्ट्र-गगन की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है।वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी भी लेंगे हिस्साडायमंड जुबली महोत्सव के अंतर्गत जिन कार्यक्रमों का आयोजन होगा उसमें मुख्यालय मध्य वायु कमान के कार्मिकों एवं उनके परिजनों द्वारा आयोजित होगा। हवाई प्रदर्शनों के अंतर्गत विविध लड़ाकू क्षमताओं का प्रदर्शन करने वाले फ्लाई पास्ट एवं लो-लेवल एक्रोबेटिक्स का भी आयोजन किया जा रहा है। 16 दिसंबर को एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी वायु सेना प्रमुख व नीता चौधरी अध्यक्ष (वायु सेना परिवार कल्याण संघ) भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.