आगरा: थाना सदर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया हैआगरा के थाना सदर क्षेत्र में एक महिला ने अपने गुजराती पति, उसकी प्रेमिका, सास -ससुर और नंद के खिलाफ दहेज मांगने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है की शादी के बाद गर्लफ्रेंड के गुस्सा होने के डर से पति ने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं। पूर्व एसएसपी के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर करवाई में जुट गई है।जानकारी के अनुसार मूल रूप से गुजरात के जमजोधपुर, जामनगर निवासी महिला वर्तमान में अपने फौजी भाई के पास आगरा में रह रही है। महिला का कहना है की उसकी शादी बीती फरवरी 2018 को गुजरात के जामनगर निवासी युवक से हुई थी। शादी के दौरान तीन लाख नकद और अन्य खर्चों के साथ दस लाख रूपये परिजनों ने खर्च किए थे।महिला का आरोप है की पति शादी के बाद से कहता था की वो उसके टाइप की नहीं है और उसकी शादी जबरदस्ती की गई है। वो उसे कभी घुमाने तक नहीं ले गया, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड इस बात से गुस्सा हो जाती थी और कई दिन खाना नहीं खाती थी। इसी के चलते पति ने कभी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। 5 लाख रुपए और दहेज न देने पर खाना न देने और मारपीट की जाने लगी।शादी के चार माह बाद भगायामहिला का आरोप है की ससुरालीजनों ने शादी के चार महीने बाद ही उन लोगों ने उसे भगा दिया है। चार साल से वो अपने फौजी भाई के पास आगरा में रह रही है। ससुरालीजन लगातार धमकियां देते हैं और उसे उनसे जान का खतरा है।महिला की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने 498A,323,504,506 aur dahej pratishedh अधिनियम के तहत पति, सास – ससुर, नंद और पति की प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.