काबुल| काबुल में शीर्ष पाकिस्तानी राजनयिक उबैद-उर-रहमान निजामानी की हत्या के प्रयास में शामिल संदिग्ध को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले, काबुल में दूतावास के परिसर में निशाना बनाकर किए गए हमले में निजामनी बाल-बाल बच गए थे।
जियो न्यूज ने बताया कि राजनयिक की सुरक्षा के दौरान हमले में एक सुरक्षा गार्ड सिपाही इसरार मोहम्मद घायल हो गया।
राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध पास की एक इमारत की 8वीं मंजिल पर रह रहा था और उसने उसी मंजिल के तीन कमरों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए थे। जब अफगान सुरक्षा अधिकारी इमारत में पहुंचे तो संदिग्ध ने भागने की कोशिश की। हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सुरक्षा अधिकारियों ने संदिग्ध के कब्जे से एक एके-47 राइफल, एक लंबी दूरी की स्वचालित राइफल, एक स्नाइपर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। राजनयिक सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है।
इस बीच, हमले में घायल हुए सुरक्षा गार्ड को पेशावर भेज दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने कहा था कि काबुल में राजदूत की हत्या के प्रयास के बाद पाकिस्तान सरकार अपने राजनयिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.