बहराइच: बहराइच जिले के गेंदघर मैदान में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया।बहराइच जिले के गेंदघर मैदान में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया। शिविर का सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। 48 लाख 15 हजार रुपए के उपकरण चिन्हित 410 दिव्यांगजनों को 780 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।ट्राई साइकिल 310, फोल्डिंगव्हील चेयर 47, बैसासी 230, वाकिंग स्टीक 59, रोलेटर 03, सी.पी. चेयर, ए.डी.एल. किट, सेलफोन व एमएसआईडी किट 02-02, बी.टी.ई.(कान की मशीन) 16, सुगम्य केन/स्मार्ट केन 18 तथा कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 89 का वितरण किया गया।बहराइच जिले के गेंदघर मैदान में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया।नशे के सेवन से दूर रहें सभीशिविर को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति का बच्चा भी स्वस्थ्य पैदा होता है। सभी लोगों को खान-पान के प्रति विशेष जागरूक होने की आवश्यकता है। हमारे देश के वैज्ञानिकों और सरकार के मेहनत से आज देश खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है किसी को भोजन की कोई कमी नहीं है। सभी लोग नशे के सेवन से दूर रहें।बहराइच जिले के गेंदघर मैदान में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया।कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूदशिविर का संचालन कवियत्री रश्मि प्रभाकर ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यर्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, एमएमको के विशेषज्ञ अमित कुमार, आडियो लाजिस्ट राजीव कुमार, चैयरमैन नवाबगंज सत्येन्द्र सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक मौजूद रहे।बहराइच जिले के गेंदघर मैदान में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.