अमृतसर: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 58वां स्थापना दिवस के राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। जिसमें मिनिस्टर ऑफ होम अफेयर्स नित्यानंद राय मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे हैं। इसके अलावा सांसद गुरजीत औजला और विधायक जसबीर सिंह भी मौजूद हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को नमन करके की गई।गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में सीमा बल अपनी पोजिशन लिए हुए।रविवार को अमृतसर में आयोजित इस कार्यक्रम में BSF की सभी बटालियन के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में पहुंचे। BSF के डीजी पंकज कुमार सिंह ने मुख्यातिथि नित्यानंद राय का धन्यवाद किया। इसके बाद मार्च करते हुए जवानों ने मुख्यातिथि व अतिथियों को सलामी दी। डीजी BSF ने वीर जवानों को याद करते हुए देश में BSF के अतुल्य योगदान के बारे में सभी को जानकारी दी। इसके बाद मुख्यातिथि और BSF डीजी की तरफ से शहीद व सेवा के दौरान अतुल्य योगदान देने वाले जवानों को सम्मानित भी किया गया।शहीद हैड कांस्टेबल ए.सुरेश की पत्नी पुलिस मेडल फॉर गेलेंट्री अवार्ड प्राप्त करते हुए।सरहद पर 24 घंटे डटे हैं जवानBSF डीजी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात के अलावा बंगलादेश बॉर्डर पर BSF के जवान मुस्तैद हैं। जो तस्करों, दुश्मन देशों का जवाब देने के लिए हरदम डटे रहते हैं। इसके अलावा नकसली व आतंकी प्रभावित राज्यों में भी BSF अपना अतुल्य योगदान दे रहा है। इसके लिए BSF ने बीते दिनों कई लाइट वेट हेलीकाप्टर, प्लेन, बोट व शिप्स को अपने बेड़े में जोड़ा है।शहीद कांस्टेबल गुरनाम सिंह की पिता पुलिस मेडल फॉर गेलेंट्री अवार्ड प्राप्त करते हुए।हाईटेक हो रहा BSFडीजी पंकज सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि BSF लगातार हाईटेक हो रहा है। BSF ने बॉर्डर पर एंटी ड्रोन तकनीकों का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा नकसली व जम्मू-कश्मीर में पड़ोसी देशों के शरारती तत्वों द्वारा बनाई जाने वाली सुरंगों को रोकने के लिए एंटी टनल तकनीक जोड़ी जा चुकी है। इसके अलावा अब 160 चौकियों पर सौर ऊर्जा युक्त कर दिया गया है। वहीं सरहद पर अब एंटी ड्रोन तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।संबोधन करते हुए डीजी पंकज कुमार सिंह।11 महीनों में 17 ड्रोनडीजी पंकज सिंह ने जानकारी दी कि BSF लगातार सरहद पर बैठे तस्करों को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। तस्करों ने लेटेस्ट ड्रोन माध्यमों का प्रयोग करना शुरू किया है। सरहद पर अब एंटी ड्रोन तकनीकों का प्रयोग शुरू कर दिया गया है। बीते 11 महीनों में सरहद पर BSF ने 17 ड्रोन गिराने में सफलता जारी हासिल की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.