राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, शनिवार सुबह सीकर के पिपराली रोड़ स्थित राजू ठेहट के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मामले की जांच करते हुए सीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों की पहचान की थी, डीजीपी उमेश मिश्र ने बयान जारी कर बताया है कि “राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पकड़े गए हैं.” “सीकर ज़िले के निवासी मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी ज़िले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल को पुलिस ने पकड़ लिया है, इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.” वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा, “अभियुक्तों के नीमकाथाना से हरियाणा जाने की सूचना आप नीमकाथाना से हरियाणा सीमा तक सील कर दिया गया था, रात भर पुलिस टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी रहा.” प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि ये सुनिश्चित किया जाएगा कि अपराधियों को कड़ी सज़ा मिले, हत्या में शामिल सभी अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद जयपुर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीकर के लिए रवाना हो गए हैं, इधर, राजू ठेहट और एक अन्य व्यक्ति ताराचंद कड़वासरा की गोली से मौत के बाद अभी तक शवों का पंचनामा नहीं हुआ है, दोनों शव सीकर ज़िला अस्पताल की शवगृह में हैं, परिजन और समर्थक रात से ही अस्पताल में धरने पर बैठे हैं, दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार किया था, पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी, शनिवार को घटना के बाद राजू ठेहट समर्थकों ने सीकर बंद किया था, पुलिस ने राज्यभर में नाकाबंदी की और राज्य की सीमाओं पर पुलिस तैनात कर चैकिंग की गई।