भिंड: भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय कॉटनजीन क्रमांक 02 का निरीक्षण किया। वे दोपहर के समय स्कूल पहुंचे और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर को देखा जहां शिक्षक बिना सूचना दिए अनुपस्थित मिले। उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन काटा।शनिवार की दोपहर भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस कॉटन जीन स्कूल क्रमांक २ पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल की व्यवस्था देखी। पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली। छात्रों की पढ़ाई का स्तर समझा। स्कूल में कराए जाने वाले विकास कार्य देखें। इसके बाद स्कूल के स्टाफ संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह बिना किसी सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने शिक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह का एक दिवस (अनुपस्थित दिवस) का वेतन काटने निर्देश दिए। साथ ही जो शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं हैं उन सभी शिक्षकों की जानकारी लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर तीन दिवस में प्रस्तुत करने निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.