इंदौर-इच्छापुर पर अनियंत्रित ट्रक टपरी में जा घुसा, कोई जनहानि नहीं हुई मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 3, 2022 बुरहानपुर: इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर झिरी के पास शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे स्थित एक टपरी में जा घुसा। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में टपरी का सामान दब गया।दरअसल, शनिवार दोपहर इंदौर की तरफ से बुरहानपुर की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक mp-43 H-1321 अनियंत्रित होकर एक टपरी से जाकर टकरा गया। ट्रक बुरहानपुर जा रहा था। झिरी में संतुलन बिगड़ने से वह हाइवे किनारे लगी टपरी में जा घुसा। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।हाइवे पर रहती है तेज रफ्तारइंदौर-इच्छापुर हाइवे पर वाहनों की रफ्तार काफी अधिक होती है। इसके कारण यहां आए दिन हादसे भी होते हैं। एक दिन पहले ही ट्रैफिक विभाग द्वारा हाइवे पर स्पीड राडार मशीन से वाहनों की गति चेक कर कार्रवाई की गई थी। चालान भी बनाए गए थे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.