चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के कॉलेजों में ड्रग सप्लाई करने वाले एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तनुज गर्ग(23)के रूप में हुई है जो सेक्टर 51 ए का रहने वाला है। पुलिस केस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम सेक्टर 49 थाने के अंतर्गत आज पेट्रोलिंग कर रही थी। जब पुलिस टीम सेक्टर 51 ए/बी के T-प्वाइंट के पास पहुंची तो शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया।आरोपी के कब्जे से पुलिस को 110 ग्राम चरस बरामद हुई। इसे लेकर उसके खिलाफ सेक्टर 49 पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया गया।MBA की पढ़ाई कर रहा आरोपीपुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी काफी शातिर है और MBA फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। वह नए स्टूडेंट्स के साथ संपर्क बना लेता था। पंजाब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भोले-भाले स्टूडेंट्स को फंसा कर उन्हें ड्रग सप्लाई करता था। वहीं उसने पूछताछ में कुछ और ड्रग तस्करों का नाम बताया है जो स्टूडेंट्स को ड्रग सप्लाई कर रहे हैं।पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी। इस दौरान पुलिस पता लगाएगी कि किन तस्करों के साथ उसकी डीलिंग थी। किस जगह से वह ड्रग खरीदता था और यह ड्रग कहां-कहां सप्लाई किया जाता था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.