रेवाड़ी: गीतापुरम के रूप में सजे बालभवन में सुबह से शाम तक चली प्रस्तुतियां, श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद से दिया गीता ज्ञानगीतापुरम के रूप में सजाए गए शहर के बाल भवन परिसर में शुक्रवार को 3 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज हुआ। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित महोत्सव का शुभारंभ डीसी अशोक कुमार गर्ग ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डा. सुनील गुलाटी मौजूद रहे।डीसी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अवलोकन किया। गणमान्य लोगों ने यज्ञ में पूर्णाहुति डाली और सांस्कृतिक मंच से गीता पूजन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन से महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक मंच का शुभारंभ किया। महोत्सव के ओवरऑल इंचार्ज एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि यह महोत्सव पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों व उनकी शिक्षाओं पर आधारित है।डीसी ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर एसडीएम होशियार सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, पीओ उर्मिल सिवाच, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राकेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. ज्योति यादव, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, प्रवक्ता डा. ज्योत्स्ना यादव, साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा व विख्यात कलाकार प्रदीप जेलपुरिया सहित समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, देवेंद्र रूस्तगी सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।गीता महोत्सव प्रदर्शनी में दिखी हरियाणा के विकास की झलकमहोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा गीता सार, नृत्य नाटिका, योग, भजन, देशभक्ति समूह गान, हरियाणवी समूह गान, एकल अभिनय द्रोपदी, समूह नृत्य अभिमन्यु चक्रव्यूह भेदन, भजन, राधे कृष्णा समूह नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य, हरियाणवी पॉप, समूह नृत्य नारी शक्ति, एकल नृत्य ओडिसी, रागनी, रोल प्ले, एकल अभिनय महाभारत पात्र गांधारी, एकल गायन, कृष्ण अर्जुन संवाद, नृत्य, शिव स्तुति, लघु नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर मन मोह लिया। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई जागरूकता प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की झलक दिखाई। इस प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक विभागों की जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस्कॉन परिवार ने प्रसाद वितरित किया। :जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की पहले दिन की झलकियां…सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण : गीतापुरम के मुख्य द्वार पर शंख की कलात्मक आकृति से तैयार सेल्फी प्वाइंट सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रीमद भगवत गीता के सभी 18 अध्याय 1 से 11 श्लोक लेकर बनाई गई अष्ट अध्याय गीता को कलात्मक प्रारूप में रेखांकित किया गया है।खूब जमी हमारी विरासतशिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई म्हारी विरासत म्हारी रेवाड़ी की स्टाल विलुप्त होती प्राचीन लोक कलाओं के संग्रह तथा लाइव पेंटिंग के चलते खूब जमी, जिसमें कलाकार सुरेंद्र मोरवाल अमन यादव तथा अजीत सिंह ने महाभारत तथा लोक संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई।फूलों की पौध को लेकर चर्चित मृदुल आश्रय मृदुल आश्रय नामक संस्थान द्वारा फूलों की निशुल्क पौधे वितरित किए गए। पर्यावरण प्रेमियों ने मृदुल आश्रय के इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। तहसीलदार देशवाल ने गायन से किया भावविभोर : सेवानिवृत्त अध्यापिका भगवती यादव ने भजन सुनाया। तहसीलदार प्रदीप देशवाल ने अपने गायन से भावविभोर कर दिया। उन्होंने श्रोताओं के नाम पर प्रदीप जेलपुरिया के साथ कई गीत सुनाए।‘गाऊं की गोविंद गीत’’ का हुआ लोकार्पणसाहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया की श्रीमद भगवत गीता पर आधारित हरियाणवी दोहा सतसई “गाऊं गोबिद गीत’’ के दूसरे संस्करण का लोकार्पण महोत्सव के दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं अन्य मेहमानों ने किया। इस कृति में श्रीमद्भगवद्गीता के सभी सात सौ श्लोकों को हरियाणवी दोहों में अनुवादित किया गया है।आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश व एडीजीपी करेंगे शुभारंभबाल भवन में चल रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत शनिवार को सुबह 10 बजे होगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार और एडीजीपी रेवाड़ी रेंज डा. एम रविकिरण गीता पर आधारित संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। अंतिम दिन 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे नगर शोभा यात्रा में मंडलायुक्त गुरुग्राम आरसी बिधान तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सायं 3 बजे सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.