संगरूर: ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निवास के सामने प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है। मोर्चा के राज्य नेता शेर सिंह खन्ना, वरिंदर सिंह मोमी, जगरूप सिंह, गुरविंदर सिंह पन्नू, बलिहार सिंह, सिमरनजीत सिंह, रमनप्रीत कौर मान, पवनदीप सिंह, सुरिंदर कुमार, जसप्रीत सिंह व जगसीर सिंह भंगू ने कहा कि अपने आप को लोक हितैषी कहलाने वाली आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कथनी व करनी में बहुत अंतर है।चुनावों से पहले सीएम ने दावा किया था कि आप सरकार बनने पर किसी भी वर्ग को अपनी मांगों के संबंध में धरने प्रदर्शन नहीं करने पड़ेंगे। किसी पर पानी की बौछारे नहीं डाली जाएंगी और न ही किसी पर लाठीचार्ज होगा। सरकार गांवों की सत्थ व मोहल्लों से चलेगी। लोगों के मसले बैठकों के जरिए हल किए जाएंगे। परंतु आज जब भी कोई वर्ग अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करता है तो पिछली सरकारों की तरह पानी की बौछारों व लाठीचार्ज का सामना कर रहा है।पिछली और मौजूदा सरकार में कुछ नहीं बदला है सिर्फ धरनों का स्थान व विधायकों के चेहरे बदले हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि पुलिस के जबर से संघर्ष को कुचलने की बजाए समूह वर्गों की मांगों को परवान किया जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.