सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक चायवाला आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। वजह भी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान भी है। गम भुलाने के लिए लोग इस चायवाले का चाय जरूर पी रहे है। अब आपको बताते है कि ऐसी क्या खासियत है चायवाले में, जो चाय बेचकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।दरअसल, सिंगरौली जिले के रजमिलान निवासी दिनेश शाह ने बड़े शहरों की तर्ज पर चाय बेचने की एक तरकीब निकाली है। नाम भी अलग और अनोखे अंदाज में रखा। इसका परिणाम ये निकला की चंद दिनों में ही रोजाना चाय की बिक्री 2 हजार से लेकर 5 हजार तक होने लगी।प्यार में धोखा खाने वालों को डिस्काउंटजिले के रजमिलान गांव में दिनेश शाह ने चाय टपरी के नाम से चाय की दुकान खोली है। इस चाय की दुकान पर चाय की रेट में डिस्काउंट भी मिल रहा है, लेकिन सिर्फ उन लोगों को, जो प्यार में धोखा खाए है। उनके लिए स्पेशल 10 रुपए में चाय मिल रही है। वहीं प्रेमी जोड़ों को 15 रुपए में चाय मिल रही है।इसके अलावा आम लोगों के लिए भी एक अलग से रेट निर्धारित किया गया है। 20 रुपए में चाय आप को मिल सकती है,अगर आप प्यार और प्यार के धोखे से अलग है तो। चायवाले का यह अनोखा तरीका हर किसी को पसंद आ रहा है। लोग चाय पीने के लिए दूर से भी जा रहे है।इतनी है चाय की कीमतइस चाय वाले ने अपनी चाय की दुकान में जहां प्रेमी जोड़ों के लिए खास ऑफर रखा है। वहीं प्यार में धोखा खाने वालों के लिए उसने डिस्काउंट का भी विकल्प दिया है। इस दुकान पर प्रेमी जोड़ों को 15 रुपए में चाय मिलती है। वहीं प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपए की चाय मिलती है। जो भी इन दोनों श्रेणी में नहीं आता उनके लिए चाय की कीमत 20 रुपए है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.