10 थानेदार भी बदले गए, पुलिसकर्मियों के मारपीट के बाद हटाए गए सरकंडा थानेदार छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Dec 3, 2022 बिलासपुर: सुसाइड के बाद मानव आयोग ने DGP ने जारी किया है नोटिस।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिपाही की पिटाई के बाद युवक के खुदकुशी केस में SSP ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्हा थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 10 थानेदारों को भी इधर से उधर किया है। इसमें शुक्रवार को दो पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद सरकंडा के थानेदार को भी हटा दिया गया है। अब तोरवा थाना प्रभारी फैजूल शाह को सरकंडा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.