मथुरा में खेत में पड़ा मिला शव, नामजद आरोपियों पर रेप के बाद हत्या करने का आरोप | Dead body found in the field in Mathura, named accused accused of murder after rape
मथुरा: पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैमथुरा के महावन थाना क्षेत्र में नाबालिग की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से 2 युवकों को हिरासत में लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे नवागत एसएसपी ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।घर से 50 मीटर दूर मिला शवमथुरा के थाना महावन क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक नाबालिग किशोरी की रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। पीड़िता का शव उसके घर से 50 मीटर दूर उसी के खेत में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई।इसी स्थान पर पड़ा मिला था शवशौच के लिए गई थी पीड़िताशुक्रवार की देर शाम 14 वर्षीय दलित पीड़िता घर से निकलकर अपने खेतों में शौच के लिए गई। पीड़िता खेतों में पहुंची कि तभी वहां मौजूद युवक योगेंद्र,सचिन और देशराज ने उसे पकड़ लिया और खेतों में खींच कर ले जाने लगे। आरोपियों में से एक ने उसका मुंह बंद कर दिया।भाई ने देखा तो मचाया शोरपीड़िता के घर से जाने के कुछ देर बाद ही उसका भाई खेतों पर बने मंदिर में रह रहे अपने बाबा के पास जा रहा था। पीड़िता का भाई जब वारदात स्थल से निकला तो उसे कुछ आवाज आई। अंधेरा होने के कारण वह देख नहीं सका। इसके बाद उसने मोबाइल से रोशनी की तो उसकी बहन के साथ नामजद युवक दुराचार की वारदात को अंजाम देने के बाद गला घोंटकर हत्या कर रहे थे। पीड़िता के भाई ने यह देखकर शोर मचाया तो आरोपी मौके से भागने लगे।वारदात स्थल का मुआयना करते पुलिस अधिकारीग्रामीणों ने पकड़ा आरोपियों कोपीड़िता के घर के पड़ोस में रहने वाले आरोपियों में से दो योगेंद्र और देशराज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि सचिन भागने में सफल रहा। इसके बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा पीड़िता की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया।वारदात की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक पूरण प्रकाश भी मौके पर पहुंच गएबहन के घर रह रहा था आरोपीहाथरस के सासनी इलाके का रहने वाला आरोपी योगेंद्र उम्र 25 वर्ष पिछले करीब 5 वर्ष से गांव में ही अपनी बहन के यहां रह रहा था और मजदूरी करता था। योगेंद्र के साथ मौजूद सचिन उसका भांजा है जबकि देशराज पड़ोस में रहता है। पीड़िता के ताऊ ने बताया कि सभी आरोपी दलित हैं और उनके पड़ोस में ही रहते हैं। ताऊ के अनुसार आरोपी नशे के आदि हैं।8 वीं तक पढ़ी है पीड़ितापीड़िता के ताऊ ने बताया कि वह 8 वीं तक पढ़ी हुई है। 2 भाई और 4 बहनों में सबसे बड़ी पीड़िता की मां वारदात के समय घर पर नहीं थी। पीड़िता की मां अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक जताने के लिए गई हुई थी। वारदात के बाद घर पहुंची मां का रो रो कर बुरा हाल है।वारदात की जानकारी मिलते ही नवागत एसएसपी शैलेश पांडे मौके पर पहुंच गएवारदात स्थल पर पहुंचे एसएसपीवारदात की जानकारी मिलते ही नवागत एसएसपी शैलेश पांडे मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि पीड़िता के साथ दुराचार हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है दो आरोपी हिरासत में हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.