लुधियाना: बुजुर्ग महिला से झपटमारी करके फरार होते बदमाश।पंजाब के जिला लुधियाना में बुजुर्ग महिलाएं अपने घरों और मोहल्लों में सेफ नहीं है। आए दिन लगातार शहर का आपराधिक ग्राफ बढ़ रहा है। न्यू हरगोबिंद नगर में सैर करके वापिस घर जा रही बुजुर्ग महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने झपटमारी कर दी। बदमाशों ने महिला की पहनी हुई बालियां झपट ली।महिला गुजर कौर ने बताया कि उसकी बहन ने आंखों का आप्रेशन करवाया है। वह उसके साथ सैर करके वापिस घर जा रही थी। दोनों बहनें अपनी किसी बात में व्यस्त थी कि पीछे से एक युवक आया जिसने उसकी बहन के कान को झपटा।गुजर कौर मुताबिक जब तक वह मौका संभाल पाती इतने में बदमाश कान से बालियां उतार भाग गए। बदमाश के एक साथी ने बाइक स्टार्ट ही रखा था। आरोपियों ने गली के बाहर बाइक तैयार किया जैसे ही आरोपी ने महिलाओं को शिकार बनाया तो तुरंत झपटमार फरार हो गए।वारदात के बाद सीसीटीवी में कैद आरोपी।बदमाश के पास थी पिस्टलगुजर कौर ने बताया कि जिन बदमाशों ने झपटमारी की घटना को अंजाम दिया उनके पास एक पिस्टल भी था। महिला मुताबिक जो व्यक्ति बाइक पर बैठा था उसने पिस्टल लगाया था। महिला मुताबिक उन्होंने आरोपी का पीछा भी करने की कोशिश की और शोर मचाया लेकिन बदमाश हाथ में नहीं आए। इलाके के लोगों ने भी आरोपियों के पास पिस्टल होने के कारण उनका पीछा नहीं किया।महिलाओं में पुलिस खिलाफ रोषबता दें अभी बीते दिन एक शिवा जी नगर में भी चंदरानी नाम की महिला से पैदल जा रहे बदमाश ने बालियां छीनी थी। महिला अपने घर के अंदर मंजी पर बैठी थी और बदमाश पीछे से बालियां उतार भाग गया था। इलाका की महिलाओं का पुलिस के खिलाफ रोष है। उनका कहना है कि शहर में अपराध पर नकेल नहीं कसी जा रही है। अब लोगों का घरों के बाहर तक बैठना दुश्वार हो गया है। लोगों की पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू से मांग है कि इलाके में पुलिस की गश्त तेज करवाई जाए। वहीं झपटमारों को गिरफ्तार किया जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.