इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव व्यापार By Nayan Datt On Mar 15, 2022 प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने होली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है | बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है | बैंक ने प्री-मैच्योर विड्रॉल और नॉन-विड्रॉवल दोनों कैटेगरी के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक या उसके बराबर की एफडी दरों को संशोधित किया है | आपको बता दें किअब तक भारतीय स्टेट बैंक , एचडीएफसी बैंक , एक्सिस बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और केनरा बैंक जैसे प्रमुख बैंकों ने थोक जमा पर अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है | इंडसइंड की नई दरें 14 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं | यह भी पढ़ें सोने की कीमतों पर ब्रेक! तेजी के बाद आया गिरावट का दौर,… Nov 13, 2025 चीनी माल पर मुकेश अंबानी की कंपनी ने उठाए सवाल! सस्ते आयात… Nov 12, 2025 इंडसइंड बैंक 61 महीने से ऊपर और 10 साल तक के लिए 10 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच जमा पर 4.9 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है | उसी अवधि में 5 करोड़ रुपये से 5.5 करोड़ रुपये और 5.75 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच जमा पर 4.8 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है | Share