मुरैना: मुरैना के बानमोर में एक व्यापारी से लूट हो गई। व्यापारी गोविंद सोनी रात में दुकान बंद कर अपने घर जा रहा थे। उसी दौरान काली पल्सर पर सवार दो लुटेरे उसका बैक छीनकर ले गए। बैग में लगभग 6 लाख का सोना-चांदी था। बता दें, कि घटना के बाद दर्जनों की संख्या में लोग बानमोर थाने पहुंची और पूरा घटना पुलिस को बताते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की। चोरों की यह घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई। जिस जगह लूट हुई दुकान के बाहर कैमरे लगे थे। पुलिस ने जब कैमरे खंगाले तो उसमें दो बाइक सवार लूट कर निकलते पाए। इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में गहरा असंतोष व्याप्त है।घटना के बाद बानमोर थाने पर भीड़सिर में कट्टे का बट मारकर छुड़ाया बैगव्यापारी गणेश सोनी ने बताया कि उनकी बानमोर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। दुकान बंद कर वे फूल गंज स्थित माहौर धर्मशाला के सामने स्थित अपने घर जा रहे थे। उसी समय दो पल्सर सवार लुटेरे और उन्होंने उन पर पहले हवाई फायर किया, उसके बाद उनके सिर पर कट्टे से फायर किया। वे अचानक हुए इस हादसे से घबड़ा गए। इसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने बैग छीना और भाग गए।पीड़ित व्यापारीअज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जपुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वह चोरों को पकड़ने के लिए सुराग लगा रही है। फिलहाल लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.