मैनपुरी: जनपद मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुई रिक्त सीट पर 5 दिसंबर को मतदान है ऐसे में सपा और भाजपा दोनों पार्टियों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर है। जहां एक तरफ सपा को अपनी पुस्तैनी विरासत बचाने को लेकर चुनौती है तो वहीं भाजपा मुलायम के गढ़ के तिलिस्म को तोड़कर उसे कब्जाने की फिराक में जुटी है।ऐसे में आज शाम 5:00 बजे प्रचार थम जाएगा बिना किसी शोर-शराबे के प्रत्याशी मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे। चुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां अपने स्थानों के लिए रवाना होगी उनके साथ पुलिस बल को भी बूथों पर भेजा जाएगा।5 दिसंबर को ईवीएम में कैद हो जाएगी किस्मतमैनपुरी लोकसभा उपचुनाव मतदान 5 दिसंबर को होना है 8 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सुनाया जाएगा। ऐसे में आज शनिवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। अभी तक उम्मीदवारों ने मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए होल्डिंग बैनर पोस्टर लाउडस्पीकर जनसभाओं का सहारा लिया। जबकि प्रत्याशी और उसके समर्थक उसे जिताने के लिए गांव गांव शहर शहर पहुंचे। आज भी प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में डटे रहे।कल पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए होंगी रवानाजिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण में जानकारी देते हुए बताया 3 दिसंबर की शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। मैनपुरी की नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों के लिए रवाना होगी। जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में 1756 मतदेय स्थलों पर कार्मिक मतदान कराएंगे। ऐसे में सभी मतदान कर्मियों को समय से मंडी पहुंचकर अपने अपने मतदेय स्थलों के लिए निकलना होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.