फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में नगर निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने का क्रम शुरू हो गया है। आपत्तियां सात दिन तक दर्ज की जाएंगी। आरक्षण जारी होने के बाद निकाय चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।शासन की ओर से गुरुवार को आरक्षण जारी हुआ था, जिसमें फिरोजाबाद नगर निगम के 70 वार्डों के साथ-साथ टूंडला, शिकोहाबाद, सिरसागंज के 25-25 एवं एका, मक्खनपुर के 15-15 और जसराना के 11 एवं फरिहा के दस वार्डों के सदस्य पद की आरक्षण सूची जारी कर दी गई। आरक्षण सूची में वार्ड का आरक्षण बदलने के साथ ही इन प्रत्याशियों को नया ठिकाना तलाशना होगा, जिनका मन के मुताबिक आरक्षण नहीं हो सका।आरक्षण सूची को किया जाएगा फाइनलचुनाव की तैयारी कर रहे दावेदारों ने आरक्षण तय करने वालों पर सवाल उठाते हुए अपनी आपत्ति को दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को सुबह से ही नगर निगम में ही काफी संख्या में दावेदार अपने अभिलेखों के साथ-साथ आपत्ति पत्र के लेकर पहुंचे थे। वार्डों के आरक्षण पर आपत्ति एक सप्ताह तक दर्ज कराई जा सकेंगी। आपत्तियों का निस्तारण हो जाने के साथ ही आरक्षण सूची को फाइनल किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.