चंडीगढ़: पंजाब में बठिंडा के रामपुरा में एक के बाद एक लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से देसी कट्टे और अन्य तेजधार हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल बठिंडा पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों और वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें अदालत में पेश कर कोर्ट से उनका रिमांड मांगेगी।पुलिस आरोपियों के गिरफ्त में आने और सुलझाई वारदातों के संबंध में कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। आरोपियों की प्रोफाइल, उनकी हिस्ट्री और सदस्यों की पहचान का खुलासा कॉन्फ्रेंस में ही किया जाएगा। बताया गया कि बीते चंद दिनों में ही आरोपियों ने रामपुरा में लूट की 3 वारदातों को अंजाम दिया था।इन वारदातों को दिया अंजामआरोपी हथियारों के बूते विशाल मेडिकल हॉल से कैश और सोना लूट कर फरार हुए थे।दूसरी वारदात में आरोपी एक व्यक्ति को घायल कर उससे 2.83 लाख रुपए लूट कर फरार हुए।तीसरी वारदात में इस गिरोह ने एक व्यक्ति से उसकी क्रेटा कार छीनी थी।एक के बाद एक लूट की वारदातों ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी थी। इसके बाद से बठिंडा पुलिस अपने मुखबिर तंत्र और अन्य इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के जरिए इस गैंग का पता लगाने के प्रयास में जुटी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.