अमृतसर: गन कल्चर के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में अल्टीमेटम खत्म हो जाने के बाद पंजाब पुलिस दोबारा एक्टिव हो गई है। फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने सिंगर जैस्मिन अख्तर व सुखमन हीर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। दोनों ने बीते दिनों ही अपना नया गाना काफिला रिलीज किया था। जिसमें हथियारों की नुमाइश की गई।सुखमन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में स्टेटस पर भी राइफलों के साथ गीत को लगाया।फतेहगढ़ साहिब पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सिंगर जैस्मिन अख्तर और सुखमन हीर के अलावा 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ खेड़ी नुध सिंह में मामला दर्ज किया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से हथियारों की नुमाइश व उसे प्रोत्साहित करने वाले गीतों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सिंगर सुखमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फिल्म कवर लगाया, जिसमें राइफल हाथ में पकड़ी गई है और गीत में भी खुलेआम हथियारों की नुमाइश की गई है।शुक्रवार को रिलीज हुआ गीत काफिलासिंगर जैस्मिन व सुखमन का गीत काफिला दोनों ने कल शुक्रवार को ही रिलीज किया है। जिसे यूट्यूब पर एक दिन में तकरीबन 64 हजार लोग देख चुके हैं। गीत के बोल लंबे कद, लंबियां गर्दना, काफिला जट्टा दा…. में हथियारों की नुमाइश काफी अधिक की गई। इतना ही नहीं, सुखमन ने इस गीत का कवर भी हथियार के साथ ही बनवाया है और उसे उसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट कर रखा है।72 घंटे का अल्टीमेटम हो चुका खत्ममुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ दिन पहले ही गन कल्चर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने पंजाब में सोशल मीडिया, पार्टियों व गीतों में हथियारों की नुमाइश पर रोक लगा दी थी। पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए कई मामले दर्ज किए। पंजाब पुलिस की तरफ से सप्ताह शुक्रवार शाम को 72 घंटे का समय दिया था, जिसमें उन्होंने सभी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हथियारों की तस्वीरें हटाने के लिए कहा गया। यह अल्टीमेटम बीते मंगलवार खत्म हो चुका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.