पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में टीएमसी नेता राजकुमार के घर में बम धमाका होने की खबर सामने आई है, इस हादसे में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी है, साथ ही इसमें कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं, यह धमाका टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले भूपतिनगर में हुआ, इसके साथ ही तृणमूल बूथ अध्यक्ष का शव विस्फोट स्थल से डेढ़ किमी दूर बरामद किया गया। देसी बम यहां पर मिला है, जिससे यह बम धमाका हुआ है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, मिदनापुर थाना अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं, तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना खतरनाक था, यह रात 11 बजे की घटना है, अचानक रात को तेज आवाज के बाद इस धमाके की जानकारी मिली। इस मामले को लेकर सियासी बवाल भी चरम पर है, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था, बीजेपी का कहना है कि आने वाले महीनों में पंचायत चुनाव है और टीएमसी की यह हंगामा करने की एक तैयारी थी, बीजेपी ने मामले में एनआईए से जांच की मांग भी की है।