बुरहानपुर (म.प्र.): मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर संभाग द्वारा 3 दिसंबर को 11 केवी टाउन द्वितीय फीडर और 11 केवी ओपीएच फीडर का विद्युत संबंधी आवश्यक रख रखाव किया जाएगा। इसके कारण उपनगर लालबाग और इससे जुड़े आसपास के करीब दर्जभर से अधिक वार्ड, कॉलोनियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।शहर कार्यपालन यंत्री प्रेमचंद पटेल ने बताया-11 केवीए टाउन द्वितीय फीडर और 11 केवी ओपीएच फीडर का 3 दिसंबर शनिवार को मेंटेनेंस किए जाने से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।यह क्षेत्र होंगे प्रभावितउपकार नगर, रेलवे स्टेशन, चित्रा टॉकिज, गुलाबगंज, पातोंडा रोड, पारस टॉकिज, शासकीय अस्पताल लालबाग, चिंचाला संर्पूण क्षेत्र, दत्त मंदिर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र, द्वारकापुरी, लक्ष्मी माता मंदिर, आदर्श कॉलोनी, बृजधाम कॉलोनी, इंद्र नगर, लोधीपुरा सिंचाई फीडर से संबंधित क्षेत्र और टाउन प्रथम सिंचाई फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.