कनकेश्वरी देवी, छोटे सरकार शामिल होंगे, केवलराम पर पुष्पवर्षा से स्वागत, जाएंगे दादाजी धाम मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 2, 2022 खंडवा। दादाजी की पावन नगरी में शुक्रवार को देश के महान संतों का आगमन होने जा रहा है। सुबह 10 बजे केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर श्रद्धालुओं द्वारा और 11 जोड़ों द्वारा संतों का अभिनंदन व स्वागत पुष्प वर्षा कर अगवानी की जाएगी। इसके बाद सभी संत दादाजी धाम पहुंचेंगे। जहां बड़े दादाजी व छोटे दादाजी की पूजा अर्चना के साथ विश्व शांति एवं सभी के कल्याणार्थ धूनी मई में आहूति देंगे।खेड़ीघाट में श्री बड़े दादाजी महाराज के 92 वें समाधि महोत्सव के अंतर्गत प्रतिवर्ष के अनुसार चल रही पुराण कथाओं की श्रृंखला में इस वर्ष ब्रह्म वैवर्त पुराण कथा में पधारे जगद्गुरु मलुक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज, महामंडलेश्वर श्री 1008 मां कनकेश्वरी देवी, महामंडलेश्वर श्री 1008 श्री ईश्वरानंद पंचाग्नि अखाड़ा, महर्षि उत्तम स्वामी महाराज तथा छोटे सरकार महाराज खेडीघाट सड़क मार्ग से 10 बजे खंडवा पधारेंगे। सभी संतगण हरिहर भवन में श्रद्धालुओं से भेंट कर पत्रकारों से चर्चा भी करेंगे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.