सीतापुर: सीतापुर में 8 दिन पहले दिनदहाड़े हुई बैंक मित्र से लाखों की लूट में पुलिस के हाथ अब भी खाली है। पुलिस सीसीटीवी में कैद बाइक सवार लुटेरों की तस्वीरों को लेकर हाथ पांव पैर मार रही है, लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक लुटेरों तक नही पहुंच सकी है। बैंक मित्र से दिनदहाड़े बाइक सवार 2 बदमाशों ने असलहे के बल पर तकरीबन 3 लाख से अधिक रुपयों की लूट की थी, लेकिन पुलिस ने इसे महज 95 हजार की लूट बताकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।23 नवंबर को सरेराह हुई वारदातघटना लहरपुर कोतवाली इलाके की है। यहां बीती 23 नवंबर की सुबह बैंकमित्र से लूट की घटना सामने आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक, गनेशपुर निवासी विनय पुत्र कन्हैया मलालपुर इलाके में इंडियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है। सुबह 10 बजे विनय बैग में पैसा लेकर जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाइक पर दो बदमाशों ने पीछा करते हुए गाड़ी लगाकर गिरा दिया और असलहे के बल पर रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। बैंकमित्र के मुताबिक, बैग में रखा तकरीबन 3 लाख से अधिक रुपया और बैग में रखा लैपटॉप सहित अन्य कागजात लेकर मौके से लुटेरे फरार हो गए।पुलिस के हाथ 8 दिन बाद भी खालीघटना के बाद पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस सीसीटीवी में कैद लुटेरों की फुटेज लेकर तलाश कर रही है, लेकिन पीड़ित को अभी तक महज आश्वशन मिला है। पुलिस क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.