बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महात्मा गांधी की वेशभूषा में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे समाजसेवी युवक को मनाने के लिए आबकारी विभाग के अफसर गुरुवार की रात धरनास्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीन महीने के भीतर शराब दुकान हटाने का भरोसा दिलाया। लेकिन, खुद की चिता बनाकर हड़ताल पर बैठा युवक अड़ा रहा। उन्होंने कहा कि शराब दुकान हटा दीजिए नहीं तो शुक्रवार की सुबह 11 बजे चिता को मुखाग्नि देकर वह आत्मदाह कर लेगा।आंदोलनकारियों को समझाइश देने पहुंचे आबकारी विभाग के अफसर।नगर निगम के सरकंडा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 63-65 अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित है, जहां शराब दुकान है, वहीं पर स्कूल है। उसी जगह पर दिन और रात शराबियों के साथ ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते स्कूली बच्चे और उनके पैरेंट्स के साथ ही मोहल्ले के लोग परेशान रहते हैं। मोहल्ले में शराब दुकान की वजह से मारपीट, चाकूबाजी के साथ ही छेड़खानी जैसी घटनाएं होती रहती है। शराब दुकान हटाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने कलेक्टर से मांग की थी, कोई कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।छह दिन से चल रहा है भूख हड़ताल।गांधी बने समाजसेवी ने चिता बनाकर शुरू की भूख हड़ताललोगों के इस आंदोलन को शहर में गांधी के रूप में पहचान बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संजय आयल सिंघानी ने समर्थन दिया है, और भूख हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने धरनास्थल पर खुद की चिता बनाई है और उसमें लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ महिलाएं भी क्रमिक भूख हड़ताल कर रही हैं। संजय आयल सिंघानी ने चेतावनी दी है कि दो दिसंबर तक शराब दुकान हटाने के संबंध में फैसला नहीं लिया गया तो वह खुद अपनी चिता को आग लगाएगा और आत्मदाह कर लेगा।गांधी बने समाजसेवी युवक पर हमला होने के बाद भड़का आक्रोश।नशेड़ी युवक ने किया हमला, तब खुली आबकारी विभाग की नींदगुरुवार की सुबह संजय आयल सिंघानी पर बाइक सवार नशेड़ी युवक ने हमला कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव किया और हमलावर युवक को पकड़ लिया। भीड़ उसकी पिटाई करती, इससे पहले ही हमलावर युवक को एक दुकान में बंद कर दिया गया। इस घटना के बाद मोहल्ले की महिलाएं आक्रोशित हो गईं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दीं। इधर, गुरुवार की रात आबकारी विभाग के अफसरों की टीम धरनास्थल पहुंची और मोहल्लेवालों के साथ ही समाजसेवी युवक को हड़ताल खत्म करने के लिए समझाइश देते रहे। उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि शराब दुकान हटने के बाद ही हड़ताल खत्म किया जाएगा।शराब दुकान हटवाने आगे आए स्कूली बच्चे।विधायक पांडेय बोले- शराब दुकान हटाने कलेक्टर से हुई है बातइधर, शहर विधयाक शैलेष पांडेय ने कहा कि मोहल्लेवालों की मांग पर उन्होंने कलेक्टर सौरभ कुमार से शराब दुकान हटाने को लेकर चर्चा की थी। कलेक्टर ने उन्हें शराब दुकान हटवाने के लिए भरोसा दिलाया है। विधायक पांडेय ने कहा कि मोहल्लेवासियों की मांगे जायज है और उनकी दिक्कतों को देखकर ही उन्होंने शराब दुकान हटाने के लिए कहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.