हिसार: हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टीवल का आज तीसरा और अंतिम दिन है। पिछले दो दिनों में छात्रों ने खूब हुडदंग मचाया है और वहीं यूथ फेस्टीवल में अव्यवस्थाओं का आलम रहा। प्रतिभागी छात्रों को मंच पर बिना लाइट के ही मोबाइल की रोशनी में परफारमेंस देनी पड़ रही है।दो दिनों में खूब मचाया हुडदंगगुरुवार को यूथ फेस्टीवल के दौरान अचानक बिजली चली गई। घटना दोपहर एक बजे की है। बिजली जाते ही यूथ फेस्टिवल में अंधेरा छा गया तो पीछे से शरारती तत्वों ने फुलझड़ियां स्टेज की तरफ फेंक दी। जिससे एकदम ऑडिटोरियम में माहौल अफरा-तफरी का बन गया। जिसके बाद सुरक्षा गार्डों द्वारा ऑडिटोरियम के गेट खोल दिए और फुलझड़ी को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बुझा दी गई। काफी छात्र-छात्राएं बाहर आ गई। करीब 15 मिनट बाद बिजली आने के बाद कार्यक्रम दोबारा से चालू कर दिया गया। घटना के बाद सिक्योरिटी गार्डों ने 5 लड़कों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पहले दिन ही मंच पर किया था प्रदर्शनजीजेयू में पहले दिन ही छात्रों ने हुडदंग मचाया था। छात्र बुलेट का चालान करने से नाराज थे। इस दौरान कुर्सियां तोड़ दी। करीब 250 कुर्सियां तोड़ी गई। इससे जीजेयू को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.