रायबरेली; रायबरेली जिले में एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी गई। वार्डों के 58.33 प्रतिशत पद आरक्षित कर दिए गए हैं। 144 वार्डों में 60 वार्ड ही अनारक्षित हैं। इसमें से 52 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।84 वार्डों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी जाति, पिछड़ी जाति महिला और अन्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। नगर पालिका क्षेत्र के 35 वार्डों में 21 आरक्षित और 13 अनारक्षित घोषित किए गए हैं। नगर पंचायत डलमऊ में 10 में पांच- पांच वार्ड आरक्षित व अनारक्षित हैं।कुछ इस तरह तय किया गया वार्डनसीराबाद के सात वार्ड अनारक्षित व आठ वार्ड आरक्षित किए गए हैं। बछरावां में चार अनारक्षित व सात आरक्षित, परशदेपुर में चार अनारक्षित व छह आरक्षित, शिवगढ़ में चार अनारक्षित व 10 आरक्षित, ऊंचाहार में पांच आरक्षित व पांच अनारक्षित, लालगंज में सात अनारक्षित व आठ आरक्षित, महराजगंज में चार अनारक्षित व छह आरक्षित और सलोन में सात अनारक्षित व आठ आरक्षित घोषित किए गए हैं।एक एक करके बताते है, कहां पर क्या हुआ?नगर पालिका परिषद रायबरेलीअनुसूचित जाति : चक अहमदपुर नजूल, गुरुनानक नगर, आईटीआई कर्मचारी कॉलोनी। अनुसूचित जाति महिला : चतुर्भुजपुर, फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक। पिछड़ा वर्ग : देवानंदपुर, राजकीय कर्मचारी कालोनी, अमरेशपुरी कॉलोनी, स्वराज नगर, इंदिरा नगर, अमर नगर पिछड़ा वर्ग महिलाः छोटी बाजार, सैयद राजन, खसपरी। महिला : किसुनपुर राय, बरवारीपुर, घोसियाना, रतापुर, नेहरू नगर, खालीसहाट, अंदरून किला। शेष वार्ड अनारक्षित।नगर पंचायत बछरावांअनुसूचित जातिः स्टेशन रोड, दुर्गनटोला बंडनटोला । अनुसूचित जाति महिलाः सत्य नरायण टोला-उत्तर चमरिया । पिछड़ा वर्गः कुटी मोहल्ला, नहर कॉलोनी । पिछड़ा वर्ग महिलाः उत्तर दरवाजा महिलाः दक्षिण चमरहिया, दक्षिण बाजार। शेष वार्ड अनारक्षित ।नगर पंचायत डलमऊअनुसूचित जाति महिला टिकैतगंज। पिछड़ा वर् : शेखवाड़ा। पिछड़ा वर्ग महिला: चौहट्टा महिला : कृष्णा नगर, आदर्श नगर। शेष वार्ड अनारक्षित ।नगर पंचायत नसीराबादअनुसूचित जातिः सोनी नगर अनुसूचित जाति महिला : पुरानी कोठी। पिछड़ा वर्ग:पटेल नगर, अहमद नगर। पिछड़ा वर्ग महिलाः मिल्कियाना,लाला की बाजार । महिला: डेला, सर्वधर्म नगर। शेष वार्ड अनारक्षित।नगर पंचायत परशदेपुरअनुसूचित जाति जुमा मस्जिद। अनुसूचित जाति महिलाः गढ़ी। पिछड़ा वर्ग: महाबीरन । पिछड़ा वर्ग महिला रामसागरःमहिला कटरा बाजार, जिल्ला बाजार।शेष वार्ड अनारक्षित।नगर पंचायत ऊंचाहारपिछड़ा वर्गः मजहरगंज। पिछड़ा वर्ग महिलाः खरौवा कुआं।महिला : सरायं, बस स्टेशन, भितरीगांव। शेष वार्ड अनारक्षित।नगर पंचायत लालगंजअनुसूचित जातिः महेशखेडा । अनुसूचित जाति महिलाः चमनगंज। पिछड़ा वर्गः श्रीनगर, नई बाजार । पिछड़ा वर्ग महिलाः कृष्णनगर, पूरे बाबा महिलाः दोमाही, पान दरीबा । शेष वार्ड अनारक्षित |नगर पंचायत महराजगंजअनुसूचित जातिः आर्य नगर अनुसूचित जाति महिलाः आजाद नगर। पिछड़ा वर्ग: जाकिर हुसैन नगर। पिछड़ा वर्ग महिला: पैगंबर नगर। महिलाः गांधी नगर, शांति नगर। शेष वार्ड अनारक्षित।नगर पंचायत सलोनअनुसूचित जातिः औना सदरा। अनुसूचित जाति महिला:पूरे बाबा । पिछड़ा वर्गः पूरे शिवदीन,मियां शाह का फाटक। पिछड़ा वर्ग महिलाः नई बाजार, गोरही। महिला: नयागंज, कच्ची मस्जिद। शेष वार्ड अनारक्षित
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.