अहमदाबाद | गुजरात चुनाव के पहले चरण में मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों के लिए तीन रैलियों के साथ अहमदाबाद में मेगा रोड शो किया| 32 किलोमीटर से भी अधिक लंबे रोड शो के दौरान सड़कों पर दोनों और जनसैलाब उमड़ पड़ा| इस दौरान पीएम मोदी ने अपना काफिला रोक दिया और वहां से गुजर रही एम्ब्युलैंस को रास्ता दिया| एम्ब्युलैंस के गुजरने के बाद पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ा| मोदी का रोड शो देखने के लिए सड़कों पर कई कई घंटों तक लोग प्रतीक्षा करते रहे| जगह जगह ‘देखो देखो कौन आया गुजरात का शेर आया’ के नारे भी सुनाई दिए| पूरे रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर लोग पुष्प वर्षा करते रहे| अहमदाबाद शहर की सड़कों के दोनों ओर दुकानें हो घरों की छत ऑवर ब्रिज पर हजारों की संख्या में लोग मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे| कई जगह ढोल-नगारा से कहीं आतिशबाजी कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया| पीएम मोदी ने उमड़े जनसैलाब को निराश नहीं किया कभी नमस्कार कर तो कभी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया| रोड शो के दौरान चारों ओर लहरा रहे भगवा झंडों ने पूरे अहमदाबाद को भगवामय बना दिया| बता दें कि दूसरे चरण में अहमदाबाद की 21 सीटों पर वोटिंग होगी| पीएम मोदी के 32 किलोमीटर लंबे रोड शो का अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की एक सीट पर कितना असर करेगा यह 8 दिसंबर को सामने आ जाएगा| रोड शो के दौरान पीएम मोदी का 35 अलग अलग जगहों पर अलग अलग विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार समेत पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया| पीएम मोदी का रोड शो पूर्वी अहमदाबाद के नरोडा से प्रारंभ होकर नरोडा पाटिया सर्कल कृष्णनगर चौराहा हीरावाडी सुहाना रेस्टोरंट श्याम शिखर चौराहा बापूनगर चौराहा खोडियारनगर बीआरटीएस रूट विराटनगर सोनी की चाली राजेन्द्र पार्क चौराहा रबारी कॉलोनी सीटीएम हाटकेश्वर चौराहा खोखरा सर्कल अनुपम ब्रिज पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा फूटबोल ग्राउंड भुलाभाई चौराहा शाहआलम टोलनाका दाणीलीमडा चौराहा मंगल विकास चौराहा खोडियारनगर बेहरामपुरा चंद्रनगर धरणीधर चौराहा जीवराज पार्क चौराहा श्यामल चौराहा शिवरंजनी चौराहा हेल्मेट चौराहा एईसी चौराहा पल्लव चौराहा प्रभात चौक पाटीदार चौक अखबारनगर चौराहा व्यासवाडी डी मार्ट आरटीओ सर्कल साबरमती पावर हाउस साबरमती पुलिस स्टेशन विसत चौराहा जनतानगर चौराहा आईओसी चौराहा होते हुए चांदखेडा में पूर्ण हो गया|
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.