मुरैना में बिजली कंपनी के अधिकारी ताबड़तोड़ डिस्कनेक्शन की कार्यवाही कर रहे हैं। सोमवार को कंपनी के अमले ने लगभग 5 सैकड़ा से अधिक अवैध तारों को उतारा तथा डेढ़ दर्जन बिजली चोरों के खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए।बता दें कि, कंपनी प्रबंधन द्वारा राजस्व वसूली के लिए लगातार उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। अधिकांश उपभोक्ताओं पर कंपनी की भारी राशि बकाया है उसके बावजूद भी वे नहीं दे रहे हैं। मुरैना जिले में बिजली चोरी धड़ल्ले से की जा रही है। अगर अकेले शहर की ही बात करें तो लगभग 20% उपभोक्ता कटिया डालकर बिल्ली चोरी कर रहे हैं। यह उपभोक्ता लंबे समय से कंपनी को चपत लगा रहे हैं। कंपनी प्रबंधन की माने तो आने वाले समय में ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।हर दिन की जारी कार्रवाईकंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा ने बताया कि अब हर दिन पूरे शहर में डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी का अमला पूरे शहर में घूमेगा तथा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ धारा 133 व 126 के तहत बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। अभी तक लगभग 3 दर्जन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण उपरोक्त धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं।नहीं बरती जाएगी अब दरियादिलीकंपनी के आला अधिकारियों की माने तो अब कंपनी प्रबंधन द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की दरियादिली नहीं बढ़ती जाएगी। जो प्रवक्ता है बिजली चोरी करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में दे दिए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.