फतेहाबाद: जगदीश को गंभीर हालत में हायर सेंटर ले जाते हुए।हरियाणा के फतेहाबाद के गांव झलनिया में एक खेत मजदूर जगदीश ने जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि खेत मालिक ने सरपंच का चुनाव लड़ा था। चुनाव में वोट नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया गया। इसी दबाव मे उसने जहर पी लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दूसरे प्रत्याशी को दी थी वोटझलनिया गांव के सोहन लाल ने बताया कि उसका भाई जगदीश (40) गांव के ही राजेंद्र के यहां खेत मजदूर का काम करता है। राजेंद्र ने हाल ही में सरपंची का चुनाव लड़ा था और 400 वोटों से रामचंद्र लोहमरोड़ से हार गया था। उसके भाई ने अपनी वोट रामचंद्र को डाल दी थी। उनका आरोप है कि तब से राजेंद्र उस पर दबाव बनाए हुए था कि उसे वोट क्यों न दी, जिसके चलते आज उसने यह कदम उठा लिया।जहर पीने के बाद अस्पताल में उपचाराधीन जगदीश।बेटे को किया फोनउसने बताया कि जगदीश ने स्प्रे पीने के बाद उसके बेटे सुनील को फोन कर बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है, जिसके बाद परिवारवाले खेत पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले आए। फ़िलहाल पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.