फतेहपुर: फतेहपुर में सड़क पर जाम लगाने में 175 पर FIR दर्ज।यूपी के फतेहपुर में सड़क पर शव रखकर जाम लगाने में पुलिस ने 173 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, रेप के आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमॉर्टम के बाद बाद परिजन अंतिम संस्कार करने से पहले शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। जाम के कारण हजारों यात्रियों को 6 घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।जाफरगंज डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को सरकारी काम में बाधा डालने में 23 नामजद व 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द सड़क जाम करने वाले लोगों को पकड़कर जेल भेजने का काम होगा।बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के मड़फा गांव के रहने वाले रमेश का पुत्र नीरज रेप के मामले में जेल से छूटकर घर आया था। 26 नवंबर की सुबह नीरज का शव फांसी पर घर से कुछ दूर पर नीम के पेड़ लटका मिला था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया था। साथ ही रेप का मुकदमा दर्ज कराने वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.