इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की मौत, अब अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-क़ुरैशी को नया प्रमुख बनाने का ऐलान
अपने को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन ने अपने प्रमुख अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की मौत की घोषणा की है, साथ ही अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-क़ुरैशी को अपना नया प्रमुख बनाने का ऐलान किया है, 30 नवंबर को इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजिर ने 10 मिनट का एक ऑनलाइन ऑडियो संदेश पोस्ट किया है, जिसमें समूह के नए नेता की घोषणा की गई है.ये ऑडियो संदेश इस्लामिक स्टेट के टेलिग्राम चैनल पर रिलीज़ किया गया है, इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने अपने संदेश में नए प्रमुख के बारे में और जानकारी नहीं दी है, हालाँकि प्रवक्ता ने कहा है कि नए प्रमुख “पुराने मुजाहिदीन हैं और इस्लामिक स्टेट के बेटे हैं” और उन्हें उनके फ़ैसलों के आधार पर देखा जाना चाहिए, इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने समूह के सभी लड़ाकों से ये भी अपील की कि वो नए प्रमुख के प्रति अपनी वफ़ादारी की कसम खाएँ, हालाँकि, अब तक ये नहीं बताया है कि अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की मौत कैसे हुई, लेकिन जो संदेश प्रसारित किया गया है, उसमें कहा गया है कि उनकी मौत “अल्लाह के दुश्मनों से लड़ते हुए हुई”।