बुलंदशहर: जिलाधिकारी सभागार में बुधवार को डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण को लेकर बैठक हुई। शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने व टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यूनिसेफ के सहयोग से धर्म गुरुओं के साथ रणनीति बनाई।बैठक में धर्म गुरुओं से अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर नियमित टीकाकरण की प्रगति में सहयोग की अपील की गई। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने धर्मगुरु से नियमित टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा। बताया कि नियमित टीकाकरण होने से बच्चों को 12 बीमारियों से बचाया जा सकता है, इसलिए जनपद के लोगों को अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य करना चाहिए।बुलंदशहर में धर्मगुरु को प्रशस्ति पत्र देते डीएम।टीकाकरण के लिए जागरूक करने की जरूरतमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि नियमित टीकाकरण को लेकर अभी भी कुछ उदासीन परिवार बच्चों का टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं। इन परिवारों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। आज भी लोग धर्म गुरु की बात को सर्वोपरि मानते हैं। धार्मिक आयोजनों में नियमित टीकाकरण के महत्व को बताए जाने की जरूरत है, जिससे लोगों को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक कर सकें।सूफी संतों ने रखे विचारजनपद के चौढेरा स्थित दरगाह बन्नेर शरीफ के सज्जादा नसीन मुहिव खान ने कहा तंदरुस्ती अल्लाह की नेमत है। बीमारी होने से पहले ही उसका बचाव बेहद जरूरी है। सरकार की ओर से गम्भीर बीमारियों से बचाव के लिए जो टीके बच्चों को लगवाए जा रहे हैं, वह बेहद जरूरी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.