चंडीगढ़: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने श्री कीरतपुर साहिब के समीप लोहंड पुल पर हुए रेल हादसे में 3 बच्चों की मौत के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि वह उनका ध्यान दर्दनाक हादसे की ओर लाना चाहते हैं। 27 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुए इस हादसे में 3 मासूम बच्चों, 7 साल के मोहिंदर, 8 साल के विक्की और 11 साल के रोहित की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी था। सांसद तिवारी ने कहा कि वह बच्चों की मौत से गमजदा परिवारों से मिले। उन्होंने कहा कि बच्चों के परिवार झुग्गी-झोपडी में रहने वाले गरीब हैं। उनमें रेलवे लाइन पर सुरक्षा प्रबंध नहीं होने को लेकर काफी रोष व्याप्त है। मनीष तिवारी ने कहा कि हादसे में यह सवाल यह उठता है कि ट्रेन चालक दिन-दिहाड़े रेलवे लाइन पर बच्चों को क्यों नहीं देख सका और ट्रेन की रफ्तार भी धीमी नहीं की गई। जबकि घटनास्थल से स्टेशन केवल 800 मीटर की दूरी पर था। सांसद मनीष तिवारी ने इसी लापरवाही के चलते बच्चों की मौत होने की बात कही। उन्होंने रेल मंत्री से घटना के संबंध में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मृत बच्चों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.