भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में अचानक बेकाबू हुए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट मे ले लिया। घटना मे बाइक चला रहे युवको को जानलेवा चोंटे आई थी जिसमे एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही उसके साथी की हालत गंभीर बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार मदनी नगर कटारा हिल्स मे रहने वाला 19 वर्षीय फरहान पुत्र बाबू खां कबाड़े का काम करता था। बीते दिन वो अपनी बाइक से इलाके मे ही स्थित ग्राम अमझरा मे रहने वाले अपने दोस्त अनस से मिलने गया था। अनस भी कबाड़े का काम करता है। बाद मे दोनो किसी काम से बाइक से बायपास की ओर जा रहे थे। अमझरा से निकलकर जैसै ही वो मेन रोड पर आये तभी सामने से तेज रफ्तार से ट्रक अ गया। बाइक को देख ट्रक चालक उसपर अपना नियत्रंण खो बैठा ओर बेकाबू ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा और पलट गया। जानलेवा चोंटे आने से फरहान की मौके पर ही मौत हो गई। वही आसपास के लोगो की मदद से नाजूक हालत मे अनस को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया की सूचना पाकर मौके पर टीम पहुंची तो सामान से भरा ट्रक मौके पर नजर आया लेकिर चालक ओर क्लीनर नहीं मिले। पुलिस का अनुमान है कि घटना मे ट्रक पलटने से वो भी घायल हुए होगें ओर नजदीक के ही किसी अस्पताल में इलाज के लिये चले गये होंगे। पुलिस उनके संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर फरहान के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.